पुस्तकालय

दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के योगीराज बाबा गंभीरनाथ केंद्रीय पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की 36000 से अधिक पुस्तकें वर्गीकृत करके उपयोग हेतु रखी गई हैं। इसके अतिरिक्त हर विभागों के अपने अलग विभागीय पुस्तकालय हैं। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया की अवधारण को मूर्तरूप देते हुए वाई फाई सुविधा से युक्त किया गया है। केंद्रीय पुस्तकालय ऑनलाइन पब्लिक एक्सेस कैटलॉग (opac) पुस्तकालय प्रबंधन के द्वारा उपयोगकर्ताओं को अध्ययन एवं शोध सामग्री की खोज करने में सक्षम बनाती है। ई-जर्नल, ई-बुक उपयोगकर्ता हेतु N-List, Delnet, NDL की सदस्यता प्रदान की गई है तथा विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों हेतु मुद्रित प्रतियोगी एवं शोध पत्रिकाएं भी पर्याप्त संख्या में मंगाई जाती हैं। शोधार्थी एवं विद्यार्थी हेतु अलग-अलग वाचनालय की सुविधा उपलब्ध है। वाचनालय में नियमित दैनिक समाचार-पत्र, प्रतियोगी एवं शोध पत्रिका पढ़ने के लिए रखी जाती है। पुस्तकालय में आगंतुक पंजिका की व्यवस्था है इसी तरह वाचनालय में भी विद्यार्थियों/शोधार्थियों के लिए उपस्थिति पंजिका उपलब्ध है। पुस्तकालय में उपलब्ध प्रतियोगी एवं शोध पत्रिका, दैनिक समाचार पत्रों का विवरण निम्नलिखित हैं- Indian Journal of Public Administration, International Journal of Wastewater Treatment and Green Chemistry, Current Science, World Focus, Indian Journal of Computer Sciences, Competition Success Review, क्रॉनिकल, प्रतियोगिता दर्पण, कुरूक्षेत्र, योजना, पांचजन्य, इंडिया टुडे, दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा, Hindustan Times, Times of India, The Hindu, Employment News. महाविद्यालय के प्राध्यापकगण को पढ़ने के लिए पुस्तकालय के संदर्भ कक्ष में बैठने की व्यवस्था और पाठ्य सामग्री खोज करने के लिए कम्प्यूटर की उपलब्धता है। भवन का निर्माण दिव्यांगजनों/उपयोक्ताओं को ध्यान में रखकर किया गया है। केंद्रीय पुस्तकालय Panna Infotech Software का उपयोग स्वचालन एवं प्रबंधन हेतु करती है जो पूरी तरह से स्वचालित है। नई शिक्षा नीति के अनुरूप अपने महाविद्यालय के गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ, प्राचार्य एवं प्रबंधतंत्र के निर्देशन में यह पुस्तकालय निरंतर स्तरोन्नयन कर रहा है।